Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा है कि देश के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि मंडेला अब भी प्रीटोरिया अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुमा ने मंगलवार को अस्पताल जाकर मंडेला को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और वहां से लौटने के बाद यह जानकारी दी।
जुमा ने कहा, "उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, और जैसे ही मैंने उनके वार्ड में प्रवेश किया, वे मेरा घर का नाम लेकर बुलाए।"
राष्ट्रपति के अनुसार चिकित्सक, मंडेला के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संतुष्ट हैं। हालांकि चिकित्सकों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब तक मिलेगी।
मंडेला को गत 8 दिसम्बर को फेफड़ों में संक्रमण और पित्ताशय में पथरी से पीड़ित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी कर उनकी पित्ताशय पथरी बाहर निकाल दी गई है।
गौरतलब है कि मंडेला को रंगभेद के चलते अपने जीवन के 27 वर्ष जेल में गुजारने पड़े थे। वर्ष 1994 में वह देश के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिण अफ्रीका, राष्ट्रपति जैकब जुमा, नेल्सन मंडेला, स्वास्थ्य, South Africa, Jacob Zuma, Nelson Mandela, Health