
पेरू (Peru) के अधिकारियों ने गुरुवार को मैकडॉनल्ड्स फ्रैंचाइज (McDonald's) के स्थानीय मालिक पर गंभीर सुरक्षा चूक के चलते दो कर्मचारियों की मौत होने पर ढाई लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है. लीमा प्रांत के प्यूब्लो लिब्रे में 15 दिसंबर को मैकडॉनल्ड्स की रसोई घर की सफाई करते समय दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इनमें एक 18 वर्षीय युवक और एक युवती थी.
उद्धव ठाकरे ने अपने iPhone से क्लिक की इतनी खूबसूरत फोटो, लोग बोले- 'हमारे मुख्यमंत्री...'
पुलिस ने कहा कि सोडा मशीन की सफाई करने के दौरान महिला को बिजली का झटका लगा. उसके सहकर्मी ने उसकी मदद करनी चाही, लेकिन उसे भी करंट लग गया. राष्ट्रीय श्रम निरीक्षण प्रबंधन (सुनाफिल) के प्रमुख जुआन कार्लोस ने कहा, “हमने छह गंभीर उल्लंघन पाए हैं.”
महाराष्ट्र का ये गांव धार्मिक कर्म-कांड की जगह इस चीज पर कर रहा खर्च, जानकर होगा गर्व!
सुनाफिल द्वारा जारी बयान के मुताबिक फ्रैंचाइज कंपनी एर्कोज डोराडॉस ऑपरेशंस पर करीब ढाई लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. सुनाफिल ने कहा कि कंपनी को पहले ही पता था कि सोडा मशीन खराब है, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं