- पेरू के माचू पिचू के पास दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत और कम से कम चालीस घायल हुए हैं
- मृतक व्यक्ति एक ट्रेन का कंडक्टर था और घायल यात्रियों में कई विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं जिनकी पहचान जारी है
- दुर्घटना में शामिल ट्रेनों का सिंगल ट्रैक पर टकराना हुआ, जबकि अभी तक हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है
दक्षिणी अमेरिका के देश पेरू में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. पेरू के माचू पिचू में दौड़ने वाली लाइन पर दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 40 अन्य लोग घायल हो गए है. यहां के प्रसिद्ध इंका गढ़ के निकटतम शहर कुस्को के अधिकारियों ने बताया कि जो मृतक व्यक्ति है, वो दो ट्रेनों में से एक का कंडक्टर था.
इस रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि वे घायल रेल यात्रियों की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं, जिनमें से कई विदेशी पर्यटक हैं और उनमें से अधिकांश गंभीर रूप से घायल हैं. घटनास्थल से आए वीडियो में घायल लोग पटरियों के बगल में लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और पास में ही दो क्षतिग्रस्त इंजन खड़े हैं. इंजन की हालत बता रही है कि टक्कर कितना जोरदार था.
दक्षिणी अमेरिका के देश पेरू में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. पेरू के माचू पिचू में दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई है. AFP की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 40 अन्य लोग घायल हो गए है.… pic.twitter.com/SL8yeKD66O
— NDTV India (@ndtvindia) December 31, 2025
अधिकांश पर्यटक एंडीज पहाड़ों की ऊंचाई पर स्थित ऐतिहासिक स्थल तक पहुंचने के लिए ट्रेन और बस लेते हैं. रेल एजेंसी फेरोकैरिल ट्रांसएंडिनो ने कहा कि पेरुरेल द्वारा संचालित एक ट्रेन लंच (दोपहर के भोजन) के समय ओलांटायटाम्बो शहर को माचू पिचू से जोड़ने वाले सिंगल ट्रैक पर इंका रेल की एक अन्य ट्रेन से टकरा गई.
दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि माचू पिचू का निर्माण 15वीं शताब्दी में इंका शासक पचाक्यूटेक के आदेश पर 2,500 मीटर (लगभग 8,200 फीट) की ऊंचाई पर किया गया था. इसे वास्तुकला और इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जाता है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन का क्रीमिया से मॉस्को तक ड्रोन वार, रूस का सभी को मार गिराने का दावा, एक घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं