विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2017

धमकाना पड़ा महंगा : बैंक में बम होने का दावा करने वाला व्यक्ति पुलिसिया कार्रवाई में ढेर

पुलिस के एक अधिकारी ने संदिग्ध पर गोली चलाकर उसे मार गिराया.

धमकाना पड़ा महंगा : बैंक में बम होने का दावा करने वाला व्यक्ति पुलिसिया कार्रवाई में ढेर
प्रतीकात्मक चित्र
मरिएटा (अमेरिका): उपनगरीय अटलांटा बैंक के भीतर एक व्यक्ति ने खुद के पास बम होने का दावा करते हुए खुद को बंद कर लिया और धमकी दी कि इस बम से बैंक को उड़ाया जा सकता है. लगभग एक घंटे तक चले गतिरोध में पुलिस को दीवार तोड़कर बैंक के अंदर दाखिल होना पड़ा. पुलिस के एक अधिकारी ने संदिग्ध पर गोली चलाकर उसे मार गिराया.

कॉब काउंटी पुलिस सार्जेट डाना पियर्स ने अधिकारी द्वारा की गई गोलीबारी में व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की.

पियर्स ने बताया कि पुलिस बम दस्ते ने संदिग्ध का वह बैग पुलिस को सुरक्षित सौंप दिया था, जिसमें संदिग्ध ने बम होने का दावा किया था. पुलिस अभी भी बैग के सामानों का विश्लेषण करके जांच कर रही है कि संदिग्ध के पास सच में बम था या नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com