विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

ब्रिटिश संसद के बाहर चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

ब्रिटिश संसद के द्वार के निकट स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. उच्च सुरक्षा वाले इस इलाके में इस्लामवादियों के आतंकी हमले के करीब तीन माह बाद यह घटना सामने आई है.

ब्रिटिश संसद के बाहर चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
लंदन में पिछले दो महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं
लंदन: ब्रिटिश संसद के द्वार के निकट स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. उच्च सुरक्षा वाले इस इलाके में इस्लामवादियों के आतंकी हमले के करीब तीन माह बाद यह घटना सामने आई है.

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को चाकू रखने के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. व्यक्ति करीब 30 वर्ष का है.

पुलिस ने कहा कि आतंकवाद रोधी कमान द्वारा घटना के पीछे की वजह की जांच करने तक वह इसे आतंकी घटना नहीं घोषित कर सकती है.

मेटोपोलिटन पुलिस ने बयान जारी कर कहा है, शुक्रवार को सुबह 11:10 बजे पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के कैरेज गेट प्रवेश के पास ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाया. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को मध्य लंदन के एक थाने में ले जाया गया, जहां वह अब हिरासत में है. व्यक्ति ने संसद के सेंट स्टीफंस द्वार की ओर दौड़ लगा दी, जो इमारत में विजिटर का मुख्य द्वार है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com