विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में शरीक हुए 150 से ज्यादा पाकिस्तानी कारोबारी

'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में शरीक हुए 150 से ज्यादा पाकिस्तानी कारोबारी
इस्लामाबाद: मुंबई में चल रहे 'मेक इन इंडिया' सप्ताह की तर्ज पर भारतीय उच्चायोग द्वारा सोमवार को इस्लामाबाद में 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक पाकिस्तानी कारोबारियों ने भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह भाषण प्रसारित किया गया जो उन्होंने 13 फरवरी को मुंबई में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए दिया था। भारतीय उच्चायुक्त गौतम भांबावाले ने पाकिस्तान के उद्योगपतियों से बातचीत की।

सूत्रों ने कहा कि कार्यक्रम में 150 से अधिक कारोबारियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें भारत सरकार द्वारा कारोबारी सुगमता के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया। अब पाकिस्तानी व्यापारी 10 स्थानों तक के लिए एक साल में कई बार प्रवेश के कारोबारी वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें पुलिस रिपोर्टिंग से भी छूट होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मेक इन इंडिया, भारतीय उच्चायोग, इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Make In India Week, Pakistani Businessmen, Islamabad, PM Narendra Modi, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com