विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2011

हाउस आफ कॉमन्स में मनाया गया संक्रांति का त्योहार

लंदन: अमेरिका के व्हाइट हाउस में दीपावली मनाए जाने के बाद अब ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में पहली बारी फसल का उत्सव संक्रांति मनाया गया। यूनाइटेड किंगडम तेलूगु एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नार्थ वारविकशायर और बेडबर्थ के टोरी सांसद डान बायल्स और भारतीय उच्चायोग में राजनीतिक मामलों के प्रभारी सी राजशेखर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर डान बायल्स ने वहां मौजूद लोगों को आंध्र प्रदेश के दामाद के रूप में अपना परिचय दिया, क्योंकि उन्होंने एक तेलूगु लड़की से विवाह किया है। उन्होंने कहा कि तेलूगु लोगों का अतिथि सत्कार अविस्मरणीय है। उन्होंने इस समुदाय को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया। राजशेखर ने कहा, भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती के बीच इस तरह के आयोजन से यह मिलाप और मजबूत होगा। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल और शानदार आयोजन करने के लिए यूकेटीए के अध्यक्ष प्रभाकर कजा और उनके दल की सराहना की। कजा ने कहा, हमें आशा है कि तेलूगु संस्कृति को हम इस देश के करीब ला पाएंगे और अपनी परंपराओं तथा रिवाजों से ब्रिटेन के नागरिकों को अवगत करा सकेंगें। तेलूगु नव वर्ष इसके लिए बिलकुल सही अवसर है। यूकेटीए के ट्रस्टी माधव तुरूमेला ने वहां मौजूद लोगों को संक्रांति के महत्व और आंध्र प्रदेश की जनता के साथ इसके जुड़ाव के बारे में बताया। समारोह में करीब 150 लोग मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मकर संक्रांति, ब्रिटेन, हाउस ऑफ कॉमन्स