विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2019

न कोई रस्‍सी और न कोई सहारा, हैरी पॉटर की तरह झाड़ू के साथ उड़ता दिखा शख्‍स, देखें VIDEO

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स आसानी से झाड़ू के डंडे पर बिना किसी रस्सी के सहारे आराम से उड़ता हुआ नजर आ रहा है.

न कोई रस्‍सी और न कोई सहारा, हैरी पॉटर की तरह झाड़ू के साथ उड़ता दिखा शख्‍स, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:

अगर आप भी हैरी पॉटर (Harry Potter) के फैन हैं तो आपने भी अपने बचपन में उन्हें फिल्मों में झाड़ू के डंडे पर उड़ते हुए देखा होगा. झाड़ू के डंडे पर हैरी पॉटर को उड़ते हुए देख कर आपने भी कभी न कभी अपने घर में ये जरूर ट्राय किया होगा लेकिन झाड़ू कभी उड़ा नहीं. हालांकि, हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स आसानी से झाड़ू के डंडे पर बिना किसी रस्सी के सहारे आराम से उड़ता हुआ नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: TikTok Top 10 Artists: कुत्ता चलाता है कार और ऐसे उड़ाता है नोट, देखें Viral Video

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैलीफॉर्निया में रहने वाले 29 साल के जादूगर ज़ैक किंग अपने झाड़ू को उड़ाने में सफल रहे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में ज़ैक, ग्राईफिंडर की तरह कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं और अपने झाड़ू के डंडे पर मजे से हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें, वह किसी रस्सी या फिर किसी अन्य सहारे से नहीं बल्कि खुद ही हैरी पॉटर की तरह उड़ रहा है. 

हालांकि, वीडियो के खत्म होते वक्त ज़ैक ने इसका राज खोल दिया. उन्होंने बताया कि वह किस तरह से उड़ रहे थे. ज़ैक वीडियो में जैसे ही कैमरा के सामने आते हैं तो वह बताते हैं कि उन्होंने किस तरह से इसे हवा में उड़ाया. दरअसल, ज़ैक अपने हाथ में एक शीशा पकड़े हुए हैं, जिसपर एक नकली पैर लटका हुआ है और पीछे की तरफ से शीशे को काले रंग के कपड़े से ढका हुआ है और वह खुद इसके पीछे एक स्केटबोर्ड पर खड़े हैं. 

दूर से देखने पर आपको ऐसा नहीं लगेगा कि ज़ैक ने अपने हाथ में शीशा पकड़ रखा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आए. वहीं कुछ ने कहा कि इस वीडियो को देख कर लगा कि सपना सच हो गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com