विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2013

मुफ्त भोजन, उपहार स्वीकारने के मामले में दो अमेरिकी कर अधिकारी निलंबित

वाशिंगटन: घोटालों से जूझ रहे अमेरिकी कर विभाग आईआरएस ने अपने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इन पर एक सम्मेलन में अनुचित तरीके से मुफ्त भोजन करने और उपहार लेने का आरोप है।

आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) के कार्यवाहक आयुक्त डैनी वर्फेल ने कहा कि कैलिफोर्निया के ऐनाहेम में हुई एक निजी पार्टी में भोजन करने और उपहार लेने के आरोप में इन अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। कर अधिकारी 2010 में हुए इस सम्मेलन में मौजूद थे।

वर्फेल ने एक बयान में कहा ‘‘मैं जब आईआरएस में आया तो लोगों को जिम्मेदार ठहराना मेरे काम का हिस्सा था।’’ यहां स्पष्ट तौर पर अनुचित व्यवहार में लिप्तता थी ऐसी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जरूरत थी।

आईआरएस ने कहा कि उसने कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसकी समीक्षा होनी बाकी है।

सूत्र के मुताबिक निलंबित होने वाले अधिकारियों में फ्रेड शिंडलर शमिल हैं। वह सारा हॉल इन्ग्राम के सहयोगी थे जो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वास्थ्य कानून की निगरानी करती हैं।

बजफीड की रपट में कहा गया कि शिंडलर और एक अन्य अधिकारी को उक्त सम्मेलन की पार्टी में 1,162 डॉलर का खाना खाने और उपहार स्वीकार करने के आरोप में छुट्टी पर भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंतरिक राजस्व सेवा, आईआरएस, डैनी वर्फेल, भोजन और गिफ्ट, Revenue Department, Officers Suspended, Lunch And Gift
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com