विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने अंबेडकर से जुड़े दस्तावेज जारी किए

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने अंबेडकर से जुड़े दस्तावेज जारी किए
डॉ बीआर अंबेडकर (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन के प्रसिद्ध लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने डॉ. बीआर अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर अपने मशहूर छात्र और भारतीय संविधान के निर्माता पर अभिलेखीय दस्तावेज जारी किया है।

अंबेडकर 1920 में जब कोलंबिया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे तो अर्थशास्त्री एडविन आर सेलिगमेन ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में पढ़ाने वाले प्रोफेसर हार्बर्ट फॉक्सवेल को पत्र लिखकर अंबेडकर की पढ़ाई में मदद करने को कहा था।

अंबेडकर के लंदन में छात्र दिनों को पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखांकित किया, जब उन्होंने उत्तरी लंदन में उनके पहले के घर में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया। अंबेडकर मास्टर डिग्री में पंजीकरण के लिए गए थे और एलएसई में पीएचडी पूरी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीआर अंबेडकर, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, लंदन, BR Ambedkar, LSE, London School Of Economics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com