विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2011

लंदन में हिंसा जारी, पीएम छुट्टियां रद्द करके लौटे

लंदन: लंदन में हिंसा का दौर जारी है। हैकनी इलाके से शुरू हुए ये दंगे अब दूसरे शहरों की तक फैलने लगे हैं। लीवरपूल और बर्मिंघम में भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं। बर्मिंघम वही शहर है जहां भारतीय क्रिकेट टीम ठहरी हुई है और उसे इंग्लिश टीम से यहां टेस्ट मैच खेलना है। टीम मैनेजमेंट ने टीम को इस पूरे मामले पर एक एडवाइजरी भी जारी की है। इससे पहले सोमवार को भीड़ ने लंदन के लुइशम पेकहम और क्रायडन इलाके में जम कर तोड़फोड़ और आगजनी की। कुछ इलाकों में दुकानों और बाजारों में लूट की भी खबरें मिल रही हैं। लंदन में अगले साल ओलिंपिक खेलों का आयोजन भी होना है। हिंसा की घटनाओं के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी छुट्टियां रद्द करके इटली से लौट आए हैं और हालात का जायज़ा ले रहे हैं। लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन और गृहमंत्री टेरेसा भी छुट्टियां बीच में छोड़कर वापस आ गई हैं। उन्होंने मेट्रोपोलियन अधिकारियों के साथ बैठक की है। गृहमंत्री ने इन दंगों की आलोचना की है और कहा है कि ज़िम्मेदार लोग अपनी करतूत के नतीजे भुगतेंगे। स्कॉटलैंड यार्ड ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के संपर्क में रहें और लोग लंदन की सड़कों पर ना उतरें। पिछले हफ्ते टॉटनहम क्षेत्र में पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत के बाद ये दंगे भड़के। पिछले दो दिनों में कम से कम सवा दो सौ लोग गिरफ्तार हुए हैं जबकि 25 से ज्यादा लोगों पर दंगे फैलाने का आरोप लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, हिंसा, पीएम, डेविड कैमरन