विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

अपनी छवि चमकाने के लिए 'चाल चल' रहे हैं पीएम मोदी : चीनी अखबार

अपनी छवि चमकाने के लिए 'चाल चल' रहे हैं पीएम मोदी : चीनी अखबार
चीनी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की फाइल फोटो
बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दोरे से पहले एक सरकारी अखबार ने उनकी एक आलोचनात्मक खबर छापी है। इसमें उन पर अपनी घरेलू छवि चमकाने के लिए सीमा विवाद और चीन के खिलाफ सुरक्षा मुद्दों को लेकर 'चाल चलने' के आरोप लगाए गए हैं।

शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में शोधकर्ता हू झियोंग ने कहा, 'मोदी ने जब से सत्ता संभाली है, उन्होंने जापान, अमेरिका, यूरोपीय देशों से भारत के संबंध बढ़ाने पर जोर दिया है, ताकि देश के खराब आधारभूत ढांचे और आर्थिक विकास को बढ़ाया जा सके।' उन्होंने कहा, 'लेकिन पिछले वर्ष उनकी कूटनीतिक पहल से साबित हुआ है कि वह दूरदर्शी होने के बजाए यथार्थवादी हैं।'

इस लेख का शीषर्क है, 'क्या मोदी के दौरे से चीन-भारत संबंध मजबूत होंगे?' पर्यवेक्षकों का मानना है कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के सहयोगी अखबार में छपी खबरें मोदी दौरे से पहले अनुभव को खट्टा करने वाली बात है। मोदी 14 मई से 16 मई के बीच चीन की यात्रा पर करेंगे।

पहले से चली आ रही शत्रुता और परस्पर अविश्वास का हवाला देते हुए लेख में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच कभी भी वास्तविक रणनीतिक विश्वास नहीं बन सका। इसने कहा, 'चीन और भारत के नेताओं को न केवल परस्पर राजनीतिक विश्वास को मजबूत करना चाहिए बल्कि कई सिद्धांतों का पालन करना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com