विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

कैसे बनती है लिंट चॉकलेट... दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट म्यूजियम में पहुंचा एनडीटीवी

दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट म्यूजियम में पहुंचकर हमें पता चला कि चॉकलेट का 5 हजार साल पुराना इतिहास है. लिंट म्‍यूजियम में चॉकलेट के इतिहास को भी बताया गया है. इस म्‍यूजियम में लोग खुद चॉकलेट बनता देख सकते हैं.

कैसे बनती है लिंट चॉकलेट... दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट म्यूजियम में पहुंचा एनडीटीवी
'लिंट होम ऑफ चॉकलेट' में 30 फीट ऊंचा चॉकलेट फाउंटेन...
ज्‍यूरिख:

अगर आप चॉकलेट लवर हैं, तो लिंट चॉकलेट म्‍यूजियम आपको जन्‍नत नजर आएगा. दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट म्यूजियम में NDTV पहुंचा और देखा कि आखिर लिंट चॉकलेट कैसे बनाई जाती है. यह म्यूजियम स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में स्थित है. म्‍यूजियम के अंदर जाते हर तरफ आपको सिर्फ और सिर्फ चॉकलेट नजर आएगी. लिंट चॉकलेट म्‍यूजियम में एंट्री करते ही आपको एक चॉकलेट फाउंटेन नजर आएगा, जिसकी ऊंचाई लगभग 30 फीट है.

दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट म्यूजियम में पहुंचकर हमें पता चला कि चॉकलेट का 5 हजार साल पुराना इतिहास है. म्‍यूजियम में चॉकलेट के इतिहास को भी बताया गया है. इस म्‍यूजियम में लोग खुद चॉकलेट बनता देख सकते हैं. यहां विजिटर्स चॉकलेट का स्‍वाद भी चख सकते हैं, इसलिए लिंट चॉकलेट म्‍यूजियम को चॉकलेट की जन्‍नत कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. 

चॉकलेट का फव्‍वारा, चॉकलेट का इतिहास, चॉकलेट टेस्‍ट कर, चॉकलेट बनाए जाने का पूरा डेमो देखकर मन खुश हो जाता है. यहां मौजूद चॉकलेटेरिया में लोगों को खुद अपने हाथ से चॉकलेट बनाने का मौका भी मिलता है. इस म्‍यूजियम में पहुंचकर ऐसा लगता है कि हम चॉकलेट के सफर पर निकले हैं, जहां चॉकलेट के अलावा कुछ नहीं है. यह अहसास किसी सपने जैसा लगता है, जिसे शायद हर चॉकलेट लवर देखना चाहेगा.      

इस म्‍यूजियम में आने वाला हर विजिटर अपने साथ एक गिफ्ट घर भी लेकर जाता है. यहां टिकट को स्‍कैन करने पर एक गिफ्ट आपको मिलता है. अगर आप स्विस चॉकलेट मेकिंग का इतिहास जानने के इच्‍छुक हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
संयुक्त राष्ट्र एक 'पुरानी कंपनी' की तरह, बदलते वक्त के साथ तालमेल बैठाने में नाकाम : एस जयशंकर
कैसे बनती है लिंट चॉकलेट... दुनिया के सबसे बड़े चॉकलेट म्यूजियम में पहुंचा एनडीटीवी
कैंसर मूनशॉट से लेकर नई सौर परियोजनाओं तक, क्‍वाड में हुईं ये 10 प्रमुख घोषणाएं
Next Article
कैंसर मूनशॉट से लेकर नई सौर परियोजनाओं तक, क्‍वाड में हुईं ये 10 प्रमुख घोषणाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com