विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

आतंक की 'पराकाष्ठा' झेल चुका लिंट कैफे दोबारा से खुला

सिडनी:

सिडनी का लिंट कैफे शुक्रवार को एक बार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया, जहां एक बंदूकधारी ने पिछले साल दिसंबर के मध्य में 18 लोगों को बंधक बना लिया था। उस घटना के बाद से ही यह कैफे बंद था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैफे में धातु के दो स्मारक स्थापित किए गए हैं जो कैफे के प्रबंधक टोरी जॉनसन और पेशे से वकील कैटरीना डॉसन को समर्पित किए गए हैं, जिनकी बंधकों को मुक्त कराने की पुलिस की कार्रवाई के दौरान जान चली गई थी। कैफे में टोरी और कैटरीना के साथ 16 अन्य लोगों को भी बंधक बनाया गया था।

न्यू साउथ वेल्स प्रशासन के प्रमुख माइकल बेयर्ड उद्घाटन से पहले कैफे में गए और जोएल हेरात सहित वहां के अन्य कर्मचारियों से बातचीत की। जोएल हेरात उस कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्हें बंदूकधारी ने बंधक बना लिया था।

सिडनी में बंधक बनाने की इस घटना ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिडनी, लिंट कैफे, बंदूकधारी, ऑस्ट्रेलिया, Lindt Cafe, Sydney, Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com