विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2011

यूएन को सताई लीबिया के शरणार्थियों की चिंता

त्रिपोली: लीबिया में हालात जस के तस बने हुए हैं। कई शहरों में गद्दाफ़ी समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच जंग जारी है। इस खूनी संघर्ष के बीच एनडीटीवी की टीम लीबिया पहुंची हैं जहां वह बदलते हालात पर नज़र रखे हुए है। लीबिया में एक तरह दो समानान्तर सरकारें चल रही हैं। लीबिया का एक बड़ा हिस्सा प्रदर्शनकारियों के कब्ज़े में आ चुका है। पूर्वी लीबिया के तोब्रुक पहुंची एनडीटीवी की बरखा दत्त को लोगों ने बताया कि 42 साल से सत्ता में बैठे गद्दाफ़ी के दिन अब खत्म होने को हैं… लीबिया में जारी हिंसा और लोगों पर हो रहे दमन की वजह से उसे यूएन ह्यूमन राइटस काउंसिल से सस्पेंड कर दिया गया है। ये फैसला यूएन जनरल एसेंबली ने एक राय से लिया। दूसरी तरफ लीबिया पर सैनिक कार्रवाई की भी बात उठ रही है। फ्रांस और इटली ने कहा है कि किसी भी तरह की सैनिक कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के बिना नहीं की जानी चाहिए। वहीं चीन और रूस ऐसे किसी भी कदम का विरोध कर रहे हैं। अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने लीबिया के आस−पास के इलाकों को नो−फ्लाई ज़ोन घोषित करने की बात कही है लेकिन अमेरिका की सेंट्रल कमान के प्रमुख जनरल जेम्स मैटिस ने साफ किया है कि नो−फ्लाई ज़ोन स्थापित करने के लिए लीबिया की वायुसेना पर बमबारी करनी होगी।लीबिया में बिगड़ते हालात के बीच देश छोड़कर जाने वाले नागरिको की तादाद बढ़ रही हैं। लीबिया से पलायन कर रहे हज़ारों लोग ट्यूनीशिया  की सीमा पर जमा हैं और चारों ओर अराजकता का माहौल बना हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबक यहां के हालात को देखते हुए शरणार्थियों के लिए युद्ध स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मदद की ज़रूरत है। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि उनके लिए खड़े होने या बैठने तक की जगह नहीं है। ऐसे में लोगों को भीड़ में कुचले जाने का डर सता रहा है। कई लोग भीड़ में दम घुटने से परेशान हैं। करीब दो हज़ार लोग हर रोज़ ट्यूनीशिया पहुंच रहे हैं।  उधर, गद्दाफी को हटाने की मुहिम जोर पकड़ती जा रही है। बेनगाज़ी में गद्दाफी के विरोध में मुहिम चला रहे लोगों ने एक ट्रेनिंग कैंप भी लगाया गया है। जहां युवाओं को आने वाले दिनों में संघर्ष की स्थिति के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ यहां पर रजिस्ट्रेशन के लिए आ रही है। कैंप के कमांडर का कहना है कि हमने यहां आए युवाओं से कह दिया है कि आगे लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहें और हमें उनका भरपूर समर्थन मिल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, गद्दाफी, संघर्ष, यूएन