विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

लई चिंग-ते बने ताइवान के नए प्रधानमंत्री

ताइवान की राष्ट्रपति सई इंग-वेन ने मंगलवार को तैनान के मेयर लई चिंग-ते को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने की घोषणा की.

लई चिंग-ते बने ताइवान के नए प्रधानमंत्री
ताइवान के प्रधानमंत्री की लोकप्रियता लगातार घटती जा रही थी, जिससे उन्होंने इस्तीफा दिया (प्रतीकात्मक चित्र)
ताइपे: ताइवान की राष्ट्रपति सई इंग-वेन ने मंगलवार को तैनान के मेयर लई चिंग-ते को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने की घोषणा की. लई ने एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि लई 57 लिन चुआन का स्थान लेंगे. चुआन ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था.

लिन ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया, जब लई की लोकप्रियता गिरकर 30 प्रतिशत हो गई है, जबकि मई, 2016 में पदभार संभालते वक्त उनकी लोकप्रियता 70 प्रतिशत थी.

दक्षिणी शहर तैनान के एक चिकित्सक लई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की थी. उस समय उन्होंने नेशनल एसेंबली की एक सीट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद वह 2001, 2004 और 2008 में संसद के लिए निर्वाचित हुए थे. वह 2010 से तैनान के मेयर हैं. तैनात डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी का एक मजबूत गढ़ है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com