
आयरलैंड में भारतीय मूल के लियो वरधकर के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस माह के अंत में आधिकारिक तौर पर ताओसीच का पदभार संभालेंगे
मेनशन हाउस में मतगणना के बाद पार्टी का 11वां नेता घोषित किया गया
वरधकर की जीत का भारत में उनके परिवार ने भी जश्न मनाया
लीयो वरधकर एक समलैंगिक हैं. फाइन गेल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में उन्हें विजयी घोषित किए जाने के बाद वरधकर (38) इस माह के अंत में आधिकारिक तौर पर ताओसीच का पदभार संभालेंगे. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के पद को ताओसीच कहा जाता है. डबलिन के मेनशन हाउस में मतगणना के बाद उन्हें पार्टी का 11वां नेता घोषित किया गया.
वरधकर की जीत का भारत में उनके परिवार ने भी जश्न मनाया. मुंबई में उनकी रिश्तेदार शुभदा ने कहा, ‘‘हम इस खबर से काफी खुश हैं. हम अभियान और आज की मतगणना पर नजर बनाए हुए थे. परिणाम की घोषणा होते ही हमने केक काटा और उनकी सफलता का जश्न मनाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी आयरलैंड जाने पर निर्णय नहीं लिया है लेकिन मैं जल्द से जल्द उनसे मुलाकात करूंगी.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं