विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

भारतीय मूल के लीयो वरधकर का आयरलैंड का प्रधानमंत्री बनना तय

सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व चुनाव में जीत हासिल कर ली, पार्टी का 11वां नेता घोषित किया गया

भारतीय मूल के लीयो वरधकर का आयरलैंड का प्रधानमंत्री बनना तय
आयरलैंड में भारतीय मूल के लियो वरधकर के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.
लंदन: भारतीय मूल के डॉक्टर लीयो वरधकर का आयरलैंड का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है. लियो वरधकर ने शुक्रवार को सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व चुनाव में जीत हासिल कर ली जिससे उनका देश का सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया.

लीयो वरधकर एक समलैंगिक हैं. फाइन गेल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में उन्हें विजयी घोषित किए जाने के बाद वरधकर (38) इस माह के अंत में आधिकारिक तौर पर ताओसीच का पदभार संभालेंगे. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के पद को ताओसीच कहा जाता है. डबलिन के मेनशन हाउस में मतगणना के बाद उन्हें पार्टी का 11वां नेता घोषित किया गया.

वरधकर की जीत का भारत में उनके परिवार ने भी जश्न मनाया. मुंबई में उनकी रिश्तेदार शुभदा ने कहा, ‘‘हम इस खबर से काफी खुश हैं. हम अभियान और आज की मतगणना पर नजर बनाए हुए थे. परिणाम की घोषणा होते ही हमने केक काटा और उनकी सफलता का जश्न मनाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी आयरलैंड जाने पर निर्णय नहीं लिया है लेकिन मैं जल्द से जल्द उनसे मुलाकात करूंगी.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com