विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2013

लेबनान : बेरुत में दोहरे बम विस्फोट में 15 मरे

लेबनान : बेरुत में दोहरे बम विस्फोट में 15 मरे
बेरुत:

लेबनान की राजधानी बेरुत में ईरानी दूतावास के समीप मंगलवार को हुए दोहरे कार बम विस्फोटों में कम से कम 15 व्यक्तियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए हैं। ये विस्फोट हिजबुल्ला के गढ़ माने जा रहे दक्षिणी उपनगरीय इलाके में हुए।

सरकार द्वारा संचालित नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएसए) के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने खबर दी है कि बेरुत के दक्षिण उपनगरी इलाके में ईरानी दूतावास भवन के समीप स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10:15 बजे पहला विस्फोट हुआ जिसके दो मिनट बाद दूसरा विस्फोट हुआ। दोनों विस्फोट आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिए।

स्थानीय सुरक्षा सूत्रों ने अनुमान जाहिर किया है कि विस्फोट में करीब 100 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।

अल मयदीन टीवी के मुताबिक दूतावास के समीप एक भवन में विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई। नागरिक रक्षा दल के लोग भवन के अंदर फंसे लोगों को निकालने और आग पर काबू पाने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।

लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने ईरान के लेबनान में राजदूत गजनफर रोकनाबादी को फोन कर मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

इससे पहले 15 अगस्त को हुए कार बम विस्फोट में भी 15 लोग मारे गए थे और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

23 अगस्त को उत्तरी बंदरगाह शहर त्रिपोली में दो मस्जिदों को निशाना बना कर किए गए कार बम विस्फोट में 47 लोग मारे गए थे और 350 अन्य घायल हो गए थे।

दोनों विस्फोट सीरियाई संकट से संबद्ध थे और उनमें लेबनान के राजनीतिक गुटों का हाथ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com