विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2022

टोंगा में ज्वालामुखी फटने से मची तबाही की ताज़ा तस्वीरें हैं खौफ़नाक़

टोंगा में शनिवार को फटे ज्वालामुखी में धमाका इतना तेज़ था कि इसे पूरी दुनिया में रिकॉर्ड किया गया. इससे उठी सुनामी ने जापान से लेकर अमेरिका तक प्रशांत महासागर के तटों पर बाढ़ ला दी.   

टोंगा में ज्वालामुखी फटने से मची तबाही की ताज़ा तस्वीरें हैं खौफ़नाक़
टोंगा में फटे ज्वालामुखी की धमक पूरी दुनिया में दर्ज की गई

दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित देश टोंगा(Tonga) में भयंकर ज्वालामुखी फटने( Volcano eruption) के बाद आई सुनामी( Tsunami) से हुई बर्बादी की पूरी तस्वीर अब सेटेलाइट से मिली ताज़ा तस्वीरों से साफ़ होने लगी है.  टोंगा में ज्वालामुखी फटने के बाद आस-पास के देशों तक सुनामी की लहरें पहुंचीं थीं. ज्वालामुखी फटने के बाद टोंगा बाहरी दुनिया से लगभग कट गया है. दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं और इससे वहां मदद पहुंचाने में भी समय लग रहा है. अब तक जान-माल के नुकसान का पूरा आंकलन नहीं किया जा सका है. आस-पास के देश न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टोंगा के लिए मदद की घोषणा कर रहे हैं. चीन की रेड क्रॉस सोसायटी ने भी टोंगा के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की है.

हुंगा टोंगा हुंगा हापेई (Hunga Tonga Hunga Ha'apai) ज्वालामुखी फटने के तीन दिन बाद इससे हुए नुकसान की नई तस्वीरें मिली हैं.  नई तस्वीरों में हुंगा टोंगा ज्वालामुखी के फटने के प्रभाव और पास ही मौजूद टोंगा की राजधानी नुकुआलोफा (Nuku'alofa) में सुनामी से मची तबाही का प्रभाव साफ दिखता है.

ज्वालामुखी फटने से पहले की तस्वीरa55s6jno

अमेरिकी कंपनी मैक्सर (MAXAR) द्वारा जारी तस्वीरें साफ तौर पर दिखाती हैं कि जो ज्वालामुखी द्वीप पहले पानी से ऊपर हुआ करता था वो ज्वालामुखी फटने के बाद बर्बाद हो गया है और ज्वालामुखी का कचरा पानी में तैरता देखा जा सकता है.
ज्वालामुखी फटने के बाद की तस्वीर ld4tu1c8

ज्वालामुखी की राख से टोंगा में अधिकतर घर और इमारतें ढंक गए हैं जबकि राजधानी नुकुआलोफा के बंदरगाह पर सुनामी से हुए नुकसान को साफ देखा जा सकता है.

ज्वालामुखी फटने से बर्बाद हुआ नुकुआलोफा​ का बंदरगाहdvv1ahn

शनिवार को फटे ज्वालामुखी में धमाका इतना तेज़ था कि इसे पूरी दुनिया में रिकॉर्ड किया गया. इससे उठी सुनामी ने जापान से लेकर अमेरिका तक प्रशांत महासागर के तटों पर बाढ़ ला दी.

VIDEO: सैटेलाइट वीडियो में कैद हुए पानी के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट के दृश्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com