पॉलिनेशियन देश टोंगा (Tonga) आईलैंड पर शनिवार को समुद्र के भीतर भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Eruption) हो गया. ये विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे निकलने वाली राख का गुबार आसमान में 20 किमी. दूर से भी नजर आया. यहां तक कि टोंगा (Tonga) में राख और पत्थरों के छोटे टुकड़ों की बारिश हुई. ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जारी किया गया है. अब इस खौफनाक मंजर का वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब छाया हुआ है.
इस ज्वालामुखी विस्फोट के बाद अमेरिका (America) और जापान (Japan) ने पैसिफिक कोस्टलाइंस पर मौजूद लोगों को तट से जितना हो सके, उतनी दूर जाने की सलाह दी है. एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो (Video) साझा किया है, जिसमें लहरें किनारों को तोड़कर पार जाती दिख रही हैं. यूजर ने लिखा, ‘‘ज्वालामुखी फटने की आवाज को वास्तव में सुन सकता हूं, यह बहुत खतरनाक लग रहा है. राख और छोटे-छोटे कंकड़ बरस रहे हैं, आसमान में चारों तरफ अंधकार छा गया है.''
Tonga's Hunga Tonga volcano just had one of the most violent volcano eruptions ever captured on satellite. pic.twitter.com/M2D2j52gNn
— US StormWatch (@US_Stormwatch) January 15, 2022
Huge volcanic eruption near Tonga. Reports of tsunami there and it's gone pitch black. Lots of lightning too. #tonga pic.twitter.com/Eia4fidPRc
— Rick Threlfall (@RickThrelfall) January 15, 2022
Tonga's Hunga Tonga volcano just had one of the most violent volcano eruptions ever captured on satellite. pic.twitter.com/M2D2j52gNn
— US StormWatch (@US_Stormwatch) January 15, 2022
The violent eruption a few hours ago of the Hunga Tonga-Hunga Haʻapai volcano captured by satellites GOES-West and Himawari-8. pic.twitter.com/PzV5v9apF6
— Wonder of Science (@wonderofscience) January 15, 2022
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग सहम गए. असल में ये नजारा है कि इतना खतरनाक कि किसी कोई भी खौफ खा जाएगा. फिलहाल इन लहरों के कारण नुकसान कितना हुआ है और किसी के हताहत होने की भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. टोंगा मौसम विज्ञान सेवाओं ने बताया कि पूरे टोंगा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.
इसके साथ ही निकटवर्ती फिजी (Fiji) और समोआ में भी प्राधिकारियों ने चेतावनी जारी की है. वहीं लोगों को खतरनाक लहरों के मद्देनजर समुद्र तट के करीब जाने से बचने की हिदायत दी है. आपको बता दें कि पुलिस और सैन्य बलों के एक काफिले ने टोंगा (Tonga) के राजा टुपो षष्टम को समुद्र तट के पास स्थित उनके महल से बाहर निकालकर सुरक्षित ऊपरी इलाकों में ले जाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं