Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर के अंतिम संस्कार से जुड़ी यात्रा निकलने के कारण लंदन शहर बुधवार की सुबह पूरी तरह ठहर गया। लोग सड़कों के किनारे थैचर को आखिरी विदाई देने के लिए मौजूद थे। थैचर के पार्थिव शरीर वाला ताबूत पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर से ब
उनकी अंतिम यात्रा व्हाइटहॉल से सेंट पॉल्स कैथड्रल तक निकली, जहां अंतिम संस्कार के लिए 2,300 मेहमान जमा हुए हैं।
रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारी भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि यह पैसे की फिजुलखर्ची है।
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आज जो कुछ भी हो रहा है वह बिुल्कल सही है। यह एक महान प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने अपने जीवन में कुछ अद्भुत चीजें भी हासिल कीं। मेरा मानना है कि एक बहादुर महिला ने बहुत कठिन काम किया है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं