श्रीनगर:
जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर शहर में शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों ने एक स्थानीय महिला को घर में बंधक बना लिया। सुरक्षाबलों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। एक पुलिस अधिकरी ने बताया कि यह घटना श्रीनगर से 87 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मैदानपोरा गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि घर के भीतर लश्कर का एक शीर्ष कमांडर भी मौजूद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लश्कर, आतंकी, महिला बंधक