विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

जापानी द्वीपों के निकट चीन के सैन्य विमानों ने भरी उड़ान, जापान ने सीमा पर भेजे जेट : मीडिया

जापानी द्वीपों के निकट चीन के सैन्य विमानों ने भरी उड़ान, जापान ने सीमा पर भेजे जेट : मीडिया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
तोक्‍यो: दक्षिणी जापानी द्वीपों के निकट चीन के 11 सैन्य विमानों के उड़ान भरने के तत्काल बाद जापान ने भी अपनी सीमा के निकट विमान भेजे।

चीन ने जापान की सीमा के करीब 11 सैन्य विमानों के उड़ान भरे जाने को लंबी दूरी से निपटने की अपनी क्षमता को बेहतर करने के लिए किया गया एक ड्रिल बताया।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आठ बमवर्षक विमानों, खुफिया जानकारी इकट्ठा करने वाले दो विमानों और पूर्व चेतावनी देने वाले एक विमान ने जापान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना मियाको और ओकिनावा के निकट कल उड़ान भरी।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से चीनी वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न प्रकार के विमानों ने कल पश्चिमी प्रशांत के उपर हुए ड्रिल में हिस्सा लिया। जापान के विमान अपने वायु क्षेत्र की रक्षा के लिए हर साल सैकड़ों बार उड़ान भरते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, चीन, सैन्‍य विमान, मियाको, ओकिनावा, Japan, China, Military Aircraft, Miyako, Okinawa