विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

दलाई लामा ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास

धर्मशाला: तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त होने की घोषणा की और कहा कि वक्त आ गया है जब उनका स्थान स्वतंत्र रूप से निर्वाचित नेता ले। तिब्बती आंदोलन के निर्वासित प्रमुख 76 वर्षीय नेता ने कहा कि वह औपचारिक रूप से निर्वासित तिब्बती संसद का प्रस्ताव रखेंगे जो आवश्यक संशोधन कर सके। उन्होंने कहा, 1960 के दशक से मैं लगातार जोर दे रहा हूं कि तिब्बती लोगों को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो तिब्बती लोगों द्वारा स्वतंत्र रूप से निर्वाचित हो जिसे मैं अपनी शक्तियां दे सकूं। अब वह वक्त आ गया है जब इसे लागू किया जाए। उन्होंने कहा, 14 मार्च से शुरू होने वाले 14वें निर्वासित तिब्बती संसद के आगामी 11वें सत्र के दौरान मैं औपचारिक रूप से प्रस्तावित करूंगा कि निर्वासित तिब्बतियों के लिए चार्टर बनाने की खातिर आवश्यक संशोधन किया जाए। इसमें मेरी औपचारिक शक्तियों को निर्वाचित नेता को देने का निर्णय परिलक्षित हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दलाई लामा, तिब्बत, निर्वाचित नेता