विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2011

'ओबामा को मारने की योजना बना रहा था लादेन'

वाशिंगटन: अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में ऐबटाबाद स्थित आखिरी ठिकाने से बरामद दस्तावेजों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जनरल डेविड पेट्रायस की हत्या की योजना बना रहा था। 'सीएनएन' ने दस्तावेजों की छानबीन से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के परिसर से बरामद किए दस्तावेज यह दर्शाते हैं कि अलकायदा राष्ट्रपति बराक ओबामा और जनरल डेविड पेट्रायस पर हमले की योजना बना रहा था। यह कहा गया है कि इस दस्तावेज में इस बात का जिक्र किया गया है कि ओबामा और पेट्रायस को अफगान-पाकिस्तान क्षेत्र में ले जाने वाले विमान को नष्ट कर दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि दस्तावेज में अलकायदा की इस आकांक्षा को कहीं अधिक सामान्य रूप से बताया गया है कि वह राष्ट्रपति और पेट्रायस पर हमला करना चाहता है। गौरतलब है कि 'वॉल स्ट्रीट जनरल' ने शुक्रवार को कहा था कि अलकायदा सरगना 9/11 हमले की 10वीं बरसी के मौके पर अमेरिका पर हमले की साजिश रच रहा था। सीएएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा कि ओसामा के परिसर से बरामद सामग्री में इस बात की पुष्टि हुई है कि उसने यमन आधारित अलकायदा इन द अरेबियन पेनिन्सुला से बात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, बराक ओबामा, अलकायदा