विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2011

बांग्लादेश के साथ भारत के मजबूत रिश्ते : कृष्णा

Dhaka: विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा। विदेशमंत्री ने उम्मीद जताई कि ढाका प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बांग्लादेश के बारे में हालिया विवादास्पद टिप्पणियों को अन्यथा नहीं लेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर कहा था कि बांग्लादेश के 25 फीसदी लोग भारत विरोधी हैं। इस पर बचने की कोशिश करते हुए कृष्णा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को लेकर बांग्लादेश सरकार कोई प्रतिकूल अर्थ नहीं निकालेगी।  सिंह की टिप्पणियों पर बांग्लादेश ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। इस सिलसिले में कृष्णा उनके साथ ढाका गए संवाददाताओं के साथ बातचीत में और आज शाम बांग्लादेश के वरिष्ठ संपादकों के साथ बातचीत में भी विवाद सामने आया। विदेश मंत्री ने कहा, भारत बांग्लादेश के साथ मजबूत संबंधों के लिए हरसंभव उपाय करेगा। भारत और बांग्लादेश को स्वाभाविक सहयोगी करार देते हुए कृष्णा ने कहा कि उनकी तीन दिवसीय यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों की मित्रता को और अधिक मजबूत बनाना है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत और बांग्लादेश विवाद पीछे छोड़कर आगे बढ़ने को तैयार हैं, कृष्णा ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि प्रधानमंत्री ने विवाद उत्पन्न किया। उन्होंने कहा, सच यह है कि प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में अपनी समकक्ष शेख हसीना से जो कुछ कहा वह इस बात का संकेत है कि हमारे प्रधानमंत्री भारत-बांग्लादेश के बीच मजबूत रिश्तों के पक्ष में हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी किया था और भारत-बांग्लादेश संबंध प्रधानमंत्री के लिए बहुत अहम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृष्णा, बांग्लादेश, संबंध, भारत