तोक्यो:
तोक्यो के हनेदा हवाईअड्डे पर कोरियन एयर के बोइंग 777 विमान के एक इंजन में आग लग गई, जिसके बाद इसमें सवार लगभग 300 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने आज दी।
उड़ाने भरने ही वाला था
कोरियन एयर के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, उड़ान (बोइंग 777) के इंजन नंबर एक में आग लगी थी। उन्होंने कहा, हनेदा से किम्पो (जिम्पो) को जाने वाले इस विमान में 302 यात्री और 17 चालक दल के सदस्य सवार थे। आग को बुझा लिया गया है। जापानी परिवहन मंत्रालय एवं हवाईअड्डे के अधिकारियों ने एएफपी को बताया कि रात लगभग 12 बजकर 40 मिनट (0910 आईएसटी) पर जब यह विमान उड़ान भरने ही वाला था, उस समय इससे धुआं निकलते हुए देखा गया।
सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाला गया
पुलिस एवं दमकल विभाग के सूत्रों का हवाला देते हुए एनएचके एवं जीजी प्रेस ने खबर दी है कि विमान से सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
उड़ाने भरने ही वाला था
कोरियन एयर के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, उड़ान (बोइंग 777) के इंजन नंबर एक में आग लगी थी। उन्होंने कहा, हनेदा से किम्पो (जिम्पो) को जाने वाले इस विमान में 302 यात्री और 17 चालक दल के सदस्य सवार थे। आग को बुझा लिया गया है। जापानी परिवहन मंत्रालय एवं हवाईअड्डे के अधिकारियों ने एएफपी को बताया कि रात लगभग 12 बजकर 40 मिनट (0910 आईएसटी) पर जब यह विमान उड़ान भरने ही वाला था, उस समय इससे धुआं निकलते हुए देखा गया।
सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाला गया
पुलिस एवं दमकल विभाग के सूत्रों का हवाला देते हुए एनएचके एवं जीजी प्रेस ने खबर दी है कि विमान से सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं