लंदन:
लीबियाई शासक मुअम्मर कज्जाफी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों और गठबंधन सेना की कार्रवाई के बीच लीबिया के विदेश मंत्री मूसा कूसा कज्जाफी के खिलाफ हो गए हैं और वह अचानक ब्रिटेन पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ इस घटना के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि लीबियाई सत्ता अंदर से टूट रही है। ब्रिटेन पहुंचने पर कूसा से पूछताछ की गई और इस बीच हेग ने कहा उनका :कूसा का: इस्तीफा दिखाता है कि दबाव में कज्जाफी की सत्ता में दरार पड़ी है और यह अंदर से टूट रही है। हालांकि हेग ने आश्चर्यजनक रूप से यह भी कहा कि ब्रिटेन या अंतरराष्ट्रीय न्याय व्यवस्था के तहत कूसा को छूट नहीं दी गई है। गौरतलब है कि मूसा कूसा कज्जाफी की सत्ता के एक वरिष्ठ चेहरे थे और उनका काम सत्ता का अंतरराष्ट्रीय तौर पर प्रतिनिधित्व करना था लेकिन जब ब्रिटेन में उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि अब वह कज्जाफी का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहते हैं। इस बीच, बीबीसी ने खबर दी कि लीबिया के विदेश मंत्री संभवत: ब्रिटेन की सेना के जहाज से देश में पहुंचे हैं।