काहिरा:
लीबिया पर उड़ान वर्जित क्षेत्र :नो फ्लाई जोन: लागू करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर बढ़ते वैश्विक दबाव के बीच इस अफ्रीकी देश के प्रमुख शहरों - मिसूराटा और अजदाबिया में कज्जाफी समर्थक सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच गुरुवार को भीषण संघर्ष चल रहा है। अपने 41 साल के शासन के खिलाफ अप्रत्याशित विद्रोह से जूझ रहे मुअम्मर कज्जाफी ने अपने सैन्यबलों को उन क्षेत्रों को नियंत्रण में लेने के लिए पूरी छूट दे दी है जो विद्रोहियों के कब्जे में हैं। ऐसी खबरें हैं कि सरकारी सुरक्षा बलों ने अजदाबिया में भीषण गोलाबारी की है और इस शहर के हाथ में आने के साथ ही विद्रोहियों की राजधानी समझे जाने वाली बेंघाजी पर संभावित हमले का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। एक अन्य शहर, त्रिपोली से करीब 150 किलोमीटर दूर मिसूराटा में भी विद्रोहियों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है। अड़सठ वर्षीय कज्जाफी ने मिसूराटा के कुछ युवकों के एक समूह से कहा, मिसूराटा में संघर्ष जारी है ..जो निर्णायक संघर्ष होगा।