विज्ञापन
This Article is From May 26, 2011

'कयानी ने बतौर वार्ताकार अजीज का विरोध किया था'

इस्लामाबाद: विकीलीक्स की ओर से यह दावा किया गया है कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के करीबी तारिक अजीज को भारत के लिए वार्ताकार बनाए रखना चाहते थे, लेकिन सेना प्रमुख अश्फाक परवेज कयानी ने इसका विरोध किया था। विकीलीक्स के मुताबिक पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत एनी पैटर्सन ने विदेश विभाग विभाग को भेजे गये एक दस्तावेज में यह बात कही गई है। उन्होंने दो अक्टूबर, 2008 को जरदारी से मुलाकात की थी। इसमें कहा गया है, जरदारी चाहते थे कि मुशर्रफ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तारिक अजीज भारत को लेकर वार्ताकार के पद पर बने रहें। अजीज को संभवत: भारत में पाकिस्तान का उच्चायुक्त नियुक्त करने की योजना थी। दस्तावेज में कहा गया है, जरदारी के मुताबिक उनके प्रस्ताव का कयानी ने विरोध किया। अजीज और कयानी के रिश्ते हमेशा अच्छे प्रतीत हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कयानी, अजीज, जरदारी, Kayani, Aziz, Zardari