विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2011

कराची में टीवी रिपोर्टर की गोली मारकर हत्या

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रतिष्ठित समाचार चैनल 'जियो न्यूज' के एक संवाददाता की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जियो न्यूज के मुताबिक वली खान बाबर की उस समय हत्या कर दी गई, जब वह अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। हमला शहर के लियाकताबाद इलाके में हुई। हमलावार ने खान को काफी करीब से कई गोलियां मारीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनका शव कार से बरामद किया गया। समाचार चैनल के मुताबिक खान कराची के पेहलवान गोथ इलाके में सक्रिय मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ स्टोरी लिख रहे थे। उनकी हत्या उस समय की गई, जब वह अपनी खबर फाइल कर घर जा रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संवाददाता, रिपोर्टर, हत्या, पाकिस्तान, कराची, जियो न्यूज