विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2011

कराची में दो बम हमलावर मारे गए

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस अशांत शहर में एक मोटरसाइकिल पर विस्फोटक ले जा रहे दो लोगों की विस्फोट में मौत हो गई। समझा जाता है कि दोनों आत्मघाती बम हमलावर थे। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल के अबु इसफाहानी रोड पर फिसल जाने से बम विस्फोट हो गया और दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इलाके से गुजर रहे दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। ये लोग विस्फोटकों के निकले छर्रे से जख्मी हुए हैं। बम निरोधक दस्ता के विशेषज्ञों ने कहा कि दोनों व्यक्ति कराची के किसी अन्य इलाके में आतंकवादी गतिविधि के लिए विस्फोटक ले जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों व्यक्ति संभावित बम हमलावर थे। मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और विस्फोट में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हाल के हफ्ते में कराची पूरी तरह हिंसा की गिरफ्त में रहा है और इसके पुलिस प्रमुख ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि जातीय और सांप्रदायिक हमलों में एक महीने में 306 लोगों की मौत हो ग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची, बम हमलावर, मोटरसाइकिल, विस्फोट