विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2012

पाकिस्तान में कामरा एयरबेस पर हमला, नौ आतंकी, एक सैनिक मारे गए

पाकिस्तान में कामरा एयरबेस पर हमला, नौ आतंकी, एक सैनिक मारे गए
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कामरा स्थित पाकिस्तानी वायु सेना के प्रतिष्ठान पर गुरुवार तड़के भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने हमला कर दिया। ऐसा माना जाता है कि इस प्रतिष्ठान में परमाणु हथियार रखे हैं।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ में नौ आतंकवादियों और एक सुरक्षाकर्मी के मारे जाने की खबर है। आतंकवादी तड़के करीब दो बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए वायु सेना प्रतिष्ठान में घुसने में सफल हो गए।

इनमें से कुछ आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। टेलीविजन समाचार चैनलों के मुताबिक लगभग नौ से 10 हमलावर कम से कम तीन बैरियरों को पार कर गए और 'साब-2000' टोही विमान को निशाना बनाने की कोशिश की। सरकार संचालित पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) के अनुसार कमांडो ने चार घंटे तक चली मुठभेड़ में नौ आतंकवादियों को मार गिराया।

सेना के मीडिया प्रकोष्ठ ने संवाददाताओं को बताया कि कामरा वायु सेना प्रतिष्ठान पर स्थिति नियंत्रण में है और सैनिक यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं कि कहीं कोई और आतंकवादी तो परिसर के अंदर नहीं है। इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि कुछ आतंकवादी बच निकले।

यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब दो दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी ने आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई की प्रतिबद्धता दोहराई थी। विशेषज्ञों ने इस हमले को सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर खामी करार दिया है।

इससे पहले 10 अगस्त को ही 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने खबर दी थी कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ईद से पहले पंजाब स्थित वायु सेना के प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकता है। खुफिया खबरों के हवाले से अखबार ने कहा था कि आतंकवादी 16 या 17 अगस्त को हमले कर सकते हैं। पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हाल में हुए सिलसिलेवार हमलों की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है।

इससे पहले, पाकिस्तानी तालिबान के आतंकवादी सेना के रावलपिंडी स्थित मुख्यालय और नौसेना के कराची स्थित हवाई प्रतिष्ठानों पर हमलों को अंजाम दे चुके हैं। पश्चिमी मीडिया कई बार ये खबरें दे चुका है कि पाकिस्तान के कामरा स्थित वायु सेना प्रतिष्ठान में परमाणु हथियार रखे हैं और इसमें पाकिस्तान एरोनॉटिकल का परिसर भी है, जो 'जेएफ-17' लड़ाकू विमान और ड्रोन विमान असेंबल करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में आतंकी हमला, पाकिस्तान एयरबेस पर आतंकी हमला, कामरा एयरबेस, Kamra Airbase, Kamra Terrorist Attack, Pakistan Airbase, Terror Attack In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com