विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

कज्जाफी सशर्त पद से हटने को तैयार : रिपोर्ट

मास्को: संकट में घिरे लीबियाई नेता मुअम्मर कज्जाफी सत्ता से हटने को तैयार हैं बशर्ते नाटो उन्हें सुरक्षा की गारंटी दे। रूस के अखबार कोमेरसेंट बिजनैस ने मंगलवार को कहा हमें पता लगा है कि लीबियाई नेता अपनी सुरक्षा की गारंटी के बदले सत्ता से हटने को तैयार हैं। नाटो के कुछ सदस्य खासकर फ्रांस यह मुहैया करा सकता है। नाटो प्रमुख एंडर्स फोह रासमुसेन ने कल ही राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव के साथ रूस में लीबिया के मामले पर चर्चा की थी। अधिकारी ने कहा कर्नल संकेत दे रहे हैं कि वह सुरक्षा गारंटी दिये जाने पर सत्ता से हटने को तैयार हैं। रूसी स्रोत के अनुसार यह भी लगता है कि फ्रांस कज्जाफी के परिजनों के खातों पर लगी सील को हटाने तथा हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत में मुकदमा टालने में मदद करने को भी तैयार है। नाटो प्रमुख और मास्को के बीच कल काला सागर स्थित पर्यटन स्थल सोच्ची में हुई बातचीत में काफी तकरार हुई थी। नाटो ने कहा कि तत्काल युद्धविराम संबंधी मास्को की अपील पर तभी विचार हो जब त्रिपोली सरकार ठोस आश्वासन दे। बताया जाता है कि कल की बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com