विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

सिंगापुर एयरलाइन विमान में लगी आग, आपात स्थिति में वापस उतारा विमान, यात्री बाल बाल बचे

सिंगापुर एयरलाइन विमान में लगी आग, आपात स्थिति में वापस उतारा विमान, यात्री बाल बाल बचे
विमान में लगी आग
सिंगापुर: सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए) के मिलान जा रहे एक विमान में आज यहां के चांगी हवाईअड्डे में आपात स्थिति में उतरते समय आग लग गई। चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, एसआईए की उड़ान संख्या एसक्यू368 आज देर रात दो बज कर करीब पांच मिनट पर चांगी हवाईअड्डे से रवाना हुई। करीब दो घंटे के अंदर ही पायलट ने विमान के इंजन में तकनीकी खराबी होने की घोषणा की जिसके बाद उड़ान को वापस सिंगापुर की ओर मोड़ा गया।
 
इंजन में लगी थी आग, यात्रियों ने भी देखा
इस विमान में सवार एक यात्री की पत्नी ममता जैन ने बताया कि जब विमान को हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा जा रहा था तब उसके इंजन में विस्फोट हो गया और उसका दाहिना पंख जलने लगा। जैन को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है ‘‘उड़ान के दौरान पायलट ने उसके एक इंजन में खराबी की घोषणा करते हुए कहा कि वह वापस लौटेंगे। जब विमान उतर गया तब उसने बताया कि इंजन में आग लगी थी और वह धुआं देख सकता था। सभी लोग विमान में थे और सबने दाहिने पंख को जलते देखा।’’ विमान सुबह करीब सात बजे सिंगापुर में उतरा और आग बुझा दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंगापुर एयरलाइन्स (एसआईए), विमान में आग, सिंगापुर, Singapore, Singapore International Airlines, Fire In The Plane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com