विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2011

शाहजाद हत्याकांड में 16 पत्रकारों को समन

पत्रकार शाहजाद सलीम की हत्या की जांच कर रहे पाकिस्तान के एक न्यायिक आयोग ने 16 पत्रकारों को बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: पाकिस्तानी पत्रकार शाहजाद सलीम की हत्या मामले की जांच कर रहे पाकिस्तान के एक न्यायिक आयोग ने 16 पत्रकारों को समन जारी कर कहा है कि इस मामले से संबंधित अपना बयान दर्ज कराने के लिए वे 9 जुलाई से पहले आयोग के सामने पेश हों। जिन पत्रकारों को समन जारी किया गया है, उनमें प्रमुख नाम- हामिद मीर, जाहिद हुसैन, तलत हुसैन, नसीम जेहरा, मातिउल्ला जान, ऐजाज सैयद, उमर चीमा और एपीएनएस के अध्यक्ष हामिद हारून हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज साकिब निसार की अध्यक्षता वाले इस आयोग की पहली बैठक बुधवार को लाहौर में हुई थी, जिसमें पत्रकारों को बुलाने संबंधी निर्णय लिया गया था। आयोग ने इन पत्रकारों से कहा है कि वे इस हत्याकांड से संबंधित सूचनाएं मुहैया कराएं,  ताकि आगे की जांच में आसानी हो। इसके अलावा आयोग ने निर्णय लिया है कि 9 जुलाई की आगामी बैठक के दौरान उस व्यक्ति को भी समन जारी किया जाएगा, जिसने शाहजाद हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहजाद सलीम, पाकिस्तानी पत्रकार, हत्याकांड, समन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com