अम्मान:
जॉर्डन ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 11 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकवादी सीरिया से जॉर्डन आए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को बताया कि अधिकारियों ने रविवार को गिरफ्तारियों के बाद बताया कि वे सीरिया से आए थे। आईएस नेताओं ने उन्हें जॉर्डन के मुख्य स्थानों को निशाना बनाने और देश में आतंक और अराजकता फैलाने का निर्देश दिया था।
आतंकवादी एक घर में विस्फोटक चीजें बना रहे थे, उसी में एक विस्फोट हुआ था। सीरिया और इराक की सीमा से लगे देश जॉर्डन ने आईएस सहित आतंकवादी संगठनों से मुकाबला करने के सभी प्रयासों में शामिल होने का वादा किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं