अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू (फोटो साभार- AFP)
वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू ने अपनी आमने सामने की पहली मुलाकात के बाद आईएसआईएस को हराने और सीमा पार व्यापार के रास्ते बनाने के लिए मिलजुल कर काम करने का संकल्प जताया.
व्हाइट हाउस में ट्रंप और त्रुदू की मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा ‘‘आज हम आईएसआईएस को हमारी सेना के माध्यम से नष्ट करने और कमजोर करने तथा स्थानीय भागीदारों की क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय शक्ति की सभी विकल्प टटोल रहे हैं.’’
संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों देशों ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में विदेशी आतंकी लड़ाकों का आगमन रोकने, आईएसआईएस का वित्त पोषण रोकने तथा उसे परास्त करने और इस आतंकी गुट से रिहा कराए गए समुदायों को सहयोग देने के लिए भी संकल्प जताया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
व्हाइट हाउस में ट्रंप और त्रुदू की मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा ‘‘आज हम आईएसआईएस को हमारी सेना के माध्यम से नष्ट करने और कमजोर करने तथा स्थानीय भागीदारों की क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय शक्ति की सभी विकल्प टटोल रहे हैं.’’
संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों देशों ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में विदेशी आतंकी लड़ाकों का आगमन रोकने, आईएसआईएस का वित्त पोषण रोकने तथा उसे परास्त करने और इस आतंकी गुट से रिहा कराए गए समुदायों को सहयोग देने के लिए भी संकल्प जताया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं