डाउनिंग स्ट्रीट ने मंगलवार को एक फोन कॉल में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री ऋषि सनक से कहा कि "ब्रिटेन अमेरिका का सबसे करीबी सहयोगी बना हुआ है". सनक के कार्यालय ने कहा, "नेताओं ने द्विपक्षीय रूप से और इंडो-पैसिफिक जैसे क्षेत्रों में यूके-यूएस सहयोग की सीमा पर चर्चा की."
इसके साथ ही उन्होंने उत्तरी आयरलैंड के अधिक विवादास्पद मुद्दे पर भी चर्चा की. ट्रांस-अटलांटिक सहयोगी अगले महीने इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे. ब्रिटेन को तीन महीने के अंदर तीसरा प्रधानमंत्री मिल गया है. मंगलवार को भारतीय मूल के ऋषि सुनक (New UK Prime Minister Rishi Sunak) ने नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
ये भी पढ़ें : UK में अब ऋषि राज, जानें सुनक की कैबिनेट में किसे मिली जगह? कौन हुआ बाहर?
42 साल के ऋषि सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की. ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के PM का पदभार संभालने के बाद कई मंत्रियों से पद छोड़ने को कहा है. वहीं, ऋषि सरकार की ओर से शाम तक दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं, जिसमें उप प्रधान मंत्री के रूप में डोमिनिक राब को नियुक्त किया गया है. साथ ही जेरेमी हंट वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे.
VIDEO: ऋषि सुनक ब्रिटेन के PM नियुक्त, कहा- देश को आर्थिक अस्थिरता से बाहर लाना सबसे बड़ी चुनौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं