विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

ब्राजील में गहराता जा रहा नौकरी संकट, घट रही नौकरियां

ब्राजील में गहराता जा रहा नौकरी संकट, घट रही नौकरियां
ब्रासिलिया: ब्राजील में रोजगार के अवसर निरंतर कम हो रहे हैं। देश के जनरल लेबर रजिस्ट्री ने बुधवार को बताया कि देश के श्रम बाजार में 2016 की पहली छमाही में 5,30,000 से अधिक नौकरियां कम हुई हैं, जो 2002 में शुरू हुई गणना के बाद सबसे खराब स्थिति है।

इस साल केवल जून में लगातार 15वें माह नौकरियों में गिरावट दर्ज की गई। सिर्फ जून में 91,000 नौकरियों में कटौती हुई। वहीं, जून 2015 से जून 2016 तक ब्राजील में 17.65 लाख नौकरियां कम हुईं।

लगातार नौकरियों की कमी मजबूत मंदी से संबंधित है, जिससे ब्राजील की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। यह 2015 में 3.8 प्रतिशत की घटी थी। साल 2016 में इसमें 3.1 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है।

ब्राजील के श्रम मंत्री रोनाल्डो नोगुइरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया धीमी है। हर माह नौकरियों की संख्या में कटौती हो रही है। यदि हम 2015 के जून से इस जून की तुलना करें तो हम जश्न मना सकते हैं।"

उन्होंने बताया कि जून 2015 में 1,11,200 नौकरियों में कटौती हुई थी, जबकि साल जून में नौकरियों में कटौती की संख्या में गिरावट आई है और यह 91,000 दर्ज की गई।

साल 2016 में अब तक नौकरियों में कटौती की दृष्टि वाणिज्य क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित हुआ है, जहां 2,54,000 नौकरियों में कटौती हुई है। विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के 1,40,000 अवसर घटे हैं, वहीं सेवा क्षेत्र में 1,24,000 और निर्माण क्षेत्र में 1,14,000 रोजगार के अवसर घटे हैं।

कृषि क्षेत्र में हालांकि रोजगार के अवसर बढ़े हैं, जहां रोजगार के 90,000 अवसर सामने आए हैं। इसके बाद सार्वजनिक प्रशासन के क्षेत्र में भी रोजगार के 18,000 अवसर सामने आए हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com