जिहादी जॉन (फाइल फोटो)
लंदन:
अमेरिकी हवाई हमले में पिछले हफ्ते मारे गए आईएस आतंकी जिहादी जॉन का सीरिया में एक बेटा भी है जो स्वत: ब्रिटिश नागरिकता का पात्र है।
जिहादी जॉन के नाम से कुख्यात मोहम्मद इमवाजी अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया। ब्रिटिश खुफिया जानकारों ने उसके राका स्थित आईएस के मुख्यालय में मौजूद होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद अमेरिका ने हवाई हमला किया।
समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के अनुसार कुवैती मूल का ब्रिटिश नागरिक जिहादी जॉन सीरिया में गुप्त रूप से एक बच्चे का पिता बना। अब उसका बेटा ब्रिटिश नागरिकता का स्वत: हकदार होगा तथा ब्रिटेन में रह सकता है।
अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन का गृह विभाग भविष्य में जिहादी जॉन के बेटे को यहां आने और रहने से रोक नहीं पाएगा। इस बच्चे और उसकी मां की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन गृह विभाग के नियम यह स्पष्ट करते हैं कि उसे पहले ही ब्रिटिश नागरिक माना लिया गया है।
ऐसी स्थिति में जिहादी जॉन का बेटा ब्रिटिश पासपोर्ट का हकदार होगा और ब्रिटेन में आकर रह सकेगा। अगर उसकी मां यूरोपीय संघ से बाहर की है तो फिर उसे ब्रिटेन में रहने के लिए वीजा का आवेदन करना होगा।
जिहादी जॉन के नाम से कुख्यात मोहम्मद इमवाजी अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया। ब्रिटिश खुफिया जानकारों ने उसके राका स्थित आईएस के मुख्यालय में मौजूद होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद अमेरिका ने हवाई हमला किया।
समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के अनुसार कुवैती मूल का ब्रिटिश नागरिक जिहादी जॉन सीरिया में गुप्त रूप से एक बच्चे का पिता बना। अब उसका बेटा ब्रिटिश नागरिकता का स्वत: हकदार होगा तथा ब्रिटेन में रह सकता है।
अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन का गृह विभाग भविष्य में जिहादी जॉन के बेटे को यहां आने और रहने से रोक नहीं पाएगा। इस बच्चे और उसकी मां की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन गृह विभाग के नियम यह स्पष्ट करते हैं कि उसे पहले ही ब्रिटिश नागरिक माना लिया गया है।
ऐसी स्थिति में जिहादी जॉन का बेटा ब्रिटिश पासपोर्ट का हकदार होगा और ब्रिटेन में आकर रह सकेगा। अगर उसकी मां यूरोपीय संघ से बाहर की है तो फिर उसे ब्रिटेन में रहने के लिए वीजा का आवेदन करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं