विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

जापान ने 41.8 अरब डॉलर के अपने 'सबसे बड़े' रक्षा बजट को दी मंजूरी

जापान ने 41.8 अरब डॉलर के अपने 'सबसे बड़े' रक्षा बजट को दी मंजूरी
जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो अाबे की फाइल फोटो...
तोक्यो: प्रधानमंत्री शिन्जो अाबे की सरकार ने आज जापान के सबसे बड़े वाषिर्क रक्षा बजट को मंजूरी दे दी। सीमा विवाद और चीन द्वारा नौसेना के विस्तार की चिंता के बीच जापान अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाना चाहता है।

मंत्रिमंडल ने अप्रैल में शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिए 5,050 अरब येने (41.8 अरब डॉलर) के रक्षा खर्च को मंजूरी दी है। इसके अलावा 9670 अरब येन के राष्ट्रीय बजट को भी मंजूरी दी है. जिसे संसद को बहस और मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

जापान का रक्षा बजट चालू वित्त वर्ष के बजट से 1.5 प्रतिशत अधिक है। यह लगातार चौथा साल है, जबकि जापान के रक्षा खर्च में बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, रक्षा बजट, सैन्‍य ताकत, शिन्जो अाबे, Japan, Defence Budget Of Japan, Military Strength, Shinzo Abe