विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

जापान में शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे शख्स ने खुद को आग लगाई : रिपोर्ट

टीवी असाही ने कहा कि उस व्यक्ति ने पुलिस को यह बताने के बाद खुद को आग लगा ली कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार की योजना का विरोध करने के लिए यह कदम उठा रहा है

जापान में शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे शख्स ने खुद को आग लगाई : रिपोर्ट
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का राजकीय सम्मान के साथ 27 सितंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा (प्रतीकात्मक फोटो).
टोक्यो:

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आफिस के निकट बुधवार को एक व्यक्ति को कथित तौर पर खुद को आग लगाने के बाद बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. टोक्यो में हुई इस घटना के बारे में फिलहाल अधिक विवरण नहीं मिला है. पुलिस और प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. टीवी असाही ने कहा कि उस व्यक्ति ने पुलिस को यह बताने के बाद खुद को आग लगा ली कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार (State Funeral) की योजना का विरोध करने के लिए यह कदम उठा रहा है.

टेलीविजन स्टेशन ने कहा कि आग बुझाने की कोशिश करते हुए एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. क्योडो समाचार एजेंसी और अन्य मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि एक व्यक्ति के "आग की लपटों में घिर जाने" की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया. उस व्यक्ति के पास एक नोट मिला, जिसमें अंतिम संस्कार का विरोध जताया गया है.

जापान के सबसे लंबे समय तक प्रदानमंत्री रहे शिंजो आबे की आठ जुलाई को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सार्वजनिक व्यय से उनका राजकीय सम्मान के साथ 27 सितंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हालांकि जापान में राजकीय अंतिम संस्कार दुर्लभ है, और इस निर्णय पर विवाद हो रहा है. देश की लगभग आधी जनता ने इस विचार का विरोध किया है.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ईरान पर सबसे बड़ी 'चोट' के लिए इजरायल के साथ खड़े हुए ट्रंप, बोले- पहले परमाणु ठिकाने तबाह करें
जापान में शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे शख्स ने खुद को आग लगाई : रिपोर्ट
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत के प्रयास का किया समर्थन
Next Article
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत के प्रयास का किया समर्थन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com