
- दक्षिणी जापान के टोकरा द्वीप श्रृंखला में पिछले दो हफ्तों में 900 से अधिक भूकंप के झटके आए हैं.
- भूकंप के लगातार झटकों के कारण निवासियों की नींद प्रभावित हो रही है और वे थकान का सामना कर रहे हैं.
- जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने 5.5 तीव्रता का एक प्रमुख भूकंप दर्ज किया और आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई.
- एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटकों की समाप्ति की संभावना का अनुमान लगाना मुश्किल है.
मामूली भूकंप का एक झटका भी हमें घरों से निकलकर बाहर सड़क पर आने के लिए मजबूर कर देता है. अब जरा कल्पना कीजिए उन लोगों पर क्या बीत रही होगी जिन्होंने केवल 2 हफ्ते के अंदर भूकंप के 900 झटकों को झेला हो. मौसम एजेंसी ने बुधवार को जानकारी की दक्षिणी जापान में एक सुदूर द्वीप श्रृंखला पिछले दो हफ्तों में 900 से अधिक भूकंपों से हिल गई है. वहां के निवासियों का कहना है कि वे सोने में असमर्थ हैं.
भूकंप के इन सिलसिलेवार झटकों से कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है, लेकिन जापान मौसम विज्ञान एजेंसी को क्यूशू क्षेत्र के दक्षिण में टोकरा द्वीप श्रृंखला में दोपहर 3:30 बजे के आसपास 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने के बाद एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलानी पड़ी.
‘नहीं पता भूकंप के झटके कब रुकेंगे'
भूकंप और सुनामी ऑबजर्वेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अयाताका एबिटा ने रिपोर्टरों से कहा, "21 जून से टोकरा द्वीप श्रृंखला के आसपास के समुद्र में भूकंपीय गतिविधि बहुत सक्रिय है." उन्होंने कहा, "आज शाम 4:00 बजे तक, संख्या 900 से अधिक हो गई है." उन्होंने कहा कि एजेंसी यह नहीं बता सकती कि भूकंप कब खत्म होंगे.
टोकरा गांव की अपनी वेबसाइट एक वेबसाइट है. इसपर बताया गया है कि यहां के निवासी सो नहीं पाए हैं और बार-बार आते भूकंप के झटकों से वे थके हुए हैं. एक निवासी ने क्षेत्रीय ब्रॉडकास्टर एमबीसी को बताया, "ऐसा महसूस हो रहा है जैसे यह हर समय हिल रहा है… सो जाना भी बहुत डरावना है."
जेएमए के अनुसार, टोकरा क्षेत्र में ऐसी ही तीव्र भूकंपीय गतिविधि सितंबर 2023 में देखी गई थी, जब 346 भूकंप दर्ज किए गए थे. 12 सुदूर टोकरा द्वीपों में से सात में लोग बसे हुए हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 700 निवासी हैं.
जापान दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है, जो प्रशांत "रिंग ऑफ फायर" के पश्चिमी किनारे पर चार प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों के शीर्ष पर स्थित है. यह देश लगभग 12.5 करोड़ लोगों का घर. यह द्वीपसमूह हर साल लगभग 1,500 झटकों का अनुभव करता है और दुनिया के लगभग 18 प्रतिशत भूकंपों के लिए जिम्मेदार है.
अधिकतर झटके हल्के होते हैं. लेकिन उनसे कितनी क्षति होगी, वो भूकंप के केंद्र और उसकी गहराई के अनुसार बदलती है. 2024 में नए साल के दिन मध्य जापान के नोटो प्रायद्वीप में आए भीषण भूकंप से लगभग 600 लोगों की मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं