विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2011

सेक्स कम कर रहे हैं जापानी युवा!

टोक्यो: जापान में सरकार की ओर से कराए गए एक ताजा सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि जापानी युवाओं की सेक्स के प्रति रुचि कम हो रही है। यह सर्वेक्षण जापान के लिए बहुत चिंता का विषय है क्योंकि यहां पर पहले से ही जन्म दर बहुत कम है। सर्वेक्षण में शामिल रहने वाले जापान के परिवार नियोजन संघ के क्लीनिक के प्रमुख डाक्टर कुनियो कितामुरा ने कहा कि इस सर्वेक्षण में यह भी बात सामने आई कि 40 प्रतिशत विवाहित लोगों ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने सेक्स नहीं किया। उन्होंने कहा, युवाओं की सेक्स के प्रति रुझान में कमी का सीधा संबंध देश में गिरती जन्म दर से है। इस मामले में नीतिगत कदम उठाए जाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेक्स, जापानी, युवा