विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2012

जिलानी होंगे पाकिस्तान के नए विदेश सचिव

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी राजनयिक जलील अब्बास जिलानी देश के नए विदेश सचिव होंगे। वर्तमान विदेश सचिव सलमान बशीर 3 मार्च को रिटायर हो रहे हैं जिसके बाद यह पद जिलानी को सौंप दिया जाएगा।

कश्मीरी अलगाववादियों को फंड मुहैया कराने के आरोप में जिलानी को 2003 में भारत से निष्कासित कर दिया गया था। उस समय जिलानी भारत में पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त थे। जिलानी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के निकट संबंधी है और फिलहाल यूरोपीय संघ बेल्जियम और लक्जमबर्ग में पाकिस्तान के एम्बेसडर हैं। सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबरें है कि विदेश सचिव के पद से रिटायर होने के बाद बशीर को भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त नियुक्त किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jalil Abbas Jilani, Pakistan Foreign Secretary, Pakistan, जलील अब्बास जिलानी, पाकिस्तान, पाकिस्तान के विदेश सचिव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com