धुर दक्षिणपंथी जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने ब्राजील के नए राष्ट्रपति (Brazil Presidant) के रूप शपथ ली. बीबीसी के मुताबिक, पूर्व सेना अधिकारी बोल्सोनारो (63) ने वामपंथी वर्कर्स पार्टी के फर्नाडो हदाद के खिलाफ 28 अक्टूबर, 2018 को हुए चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की.
बोल्सोनारो को यह जीत, ब्राजील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अपराध पर नियंत्रण के वादों के कारण मिली है.
बोल्सोनारो ने काफी ज्यादा अंतर से चुनाव जीता है, लेकिन उन्होंने खुद को एक विभाजनकारी के रूप में साबित किया है, क्योंकि उनकी नस्लवादी, समलैंगिक विरोधी और महिला विरोधी टिप्पणियों से कई सारे लोग नाराज हैं.
New Year पर सेना ने BOMB गिराने की दी धमकी, लोगों ने यूं मज़ेदार तरीके से निकाला गुस्सा
Jair Bolsonaro, A Polarizing Figure, Prepares To Become Brazil's President: On New Year's Day, Jair Bolsonaro will be sworn in as president. He's an admirer of Donald Trump, and his rise to power has created… https://t.co/Fweb9czMe2 #ImpeachTrump #ImpeachKavanaugh #TheResistance pic.twitter.com/ekjB4Y55e7
— Patrick (@cahulaan) December 31, 2018
बोल्सोनारो ने अपने प्रचार अभियान के दौरान खुद की छवि राजनीति से बाहर वाले व्यक्ति के तौर पर पेश की है. हालांकि वह राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने से पहले ब्राजील कांग्रेस के निचले सदन में चैम्बर ऑफ डिप्टीज के तौर पर सात कार्यकाल तक सेवाएं दे चुके हैं.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: बेल्जियम की ब्राजील पर जीत के बाद NDTV से यह बोले भारतीय फुटबॉलर प्रीतम कोटल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं