विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2019

जेयर बोल्सोनारो बने ब्राजील के नए राष्ट्रपति, लेकिन उनके इन भाषणों से लोग नाराज

धुर दक्षिणपंथी जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने ब्राजील के नए राष्ट्रपति (Brazil Presidant) के रूप शपथ ली.

जेयर बोल्सोनारो बने ब्राजील के नए राष्ट्रपति, लेकिन उनके इन भाषणों से लोग नाराज
ब्राजील : नए राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने शपथ ली
नई दिल्ली:

धुर दक्षिणपंथी जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने ब्राजील के नए राष्ट्रपति (Brazil Presidant) के रूप शपथ ली. बीबीसी के मुताबिक, पूर्व सेना अधिकारी बोल्सोनारो (63) ने वामपंथी वर्कर्स पार्टी के फर्नाडो हदाद के खिलाफ 28 अक्टूबर, 2018 को हुए चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की.

बोल्सोनारो को यह जीत, ब्राजील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अपराध पर नियंत्रण के वादों के कारण मिली है. 

Today in History: समुद्र में डूब गया था 213 यात्रियों से भरा भारतीय विमान, मुंबई में भी New Year के दिन शराब से मरे 91 लोग

बोल्सोनारो ने काफी ज्यादा अंतर से चुनाव जीता है, लेकिन उन्होंने खुद को एक विभाजनकारी के रूप में साबित किया है, क्योंकि उनकी नस्लवादी, समलैंगिक विरोधी और महिला विरोधी टिप्पणियों से कई सारे लोग नाराज हैं.

New Year पर सेना ने BOMB गिराने की दी धमकी, लोगों ने यूं मज़ेदार तरीके से निकाला गुस्सा

 

बोल्सोनारो ने अपने प्रचार अभियान के दौरान खुद की छवि राजनीति से बाहर वाले व्यक्ति के तौर पर पेश की है. हालांकि वह राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने से पहले ब्राजील कांग्रेस के निचले सदन में चैम्बर ऑफ डिप्टीज के तौर पर सात कार्यकाल तक सेवाएं दे चुके हैं.

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: बेल्जियम की ब्राजील पर जीत के बाद NDTV से यह बोले भारतीय फुटबॉलर प्रीतम कोटल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com