विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2013

इटली के आम चुनाव पर यूरोप की नजर

रोम: आर्थिक संकट के दौर में सिल्वियो बलरुस्कोनी के सत्ता से जाने और ताजा राजनीतिक अस्थिरता के बीच इटली में रविवार को आम चुनाव हो रहा है।

इस चुनाव पर इटली समेत यूरोप की नजरें टिकी हुई है क्योंकि इसके नतीजों से आगामी रणनीति पर असर देखने को मिल सकता है। आर्थिक सुधारों और कटौती अभियान पर निवर्तमान प्रधानमंत्री मारियो मोंटी के रुख को लेकर भी लोगों की राय का पता चलेगा।

मध्य वामपंथी नेता पीयर लुइगी बेरसानी पर भी नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने कहा है सख्त प्रावधानों को वह जारी रखेंगे लेकिन विकास और नौकरियों का भी सृजन करेंगे। पिछले 20 साल में इटली पहली बार आर्थिक संकट से इतना ज्यादा प्रभावित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटली, आम चुनाव, 2013, Italy, General Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com