नौसैनिकों के मुद्दे पर भारत-इटली के राजनयिक रिश्तों में तनाव को और बढ़ाते हुए इटली ने आज भारत में अपने राजदूत को वापस बुला लिया और भारतीय अधिकारियों के रवैये को 'संदिग्ध और गैरजिम्मेदाराना' बताते हुए इस हालात से निपटने पर जोर दिया।
नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के आरोपों का सामना कर रहे इतालवी मरीन मासिमिलानो लातोरे तथा सल्वातोरे गिरोने के मामले में सुनवाई 24 फरवरी तक स्थगित कर दी है। इसके बाद इतालवी विदेश मंत्री एमा बोनिनो ने कहा, 'इटली की सरकार ने भारत में अपने राजदूत डेनियल मेंचिनी को परामर्श के लिए तत्काल बुलाने का आदेश दिया है।' वैसे यह सुनवाई आज होनी थी।
बोनिनो ने कहा, 'इटली का मुख्य उद्देश्य दोनों नौसैनिकों की समय पर स्वदेश वापसी सुनिश्चित करना है। मामले से निपटने में भारत की असमर्थता के चलते इटली अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार एक संप्रभु देश के नाते अपने अधिकारों के लिए प्रतिबद्धता को जारी रखेगा और तेज करेगा।'
नौसेनिकों के मुद्दे को देख रहे इतालवी सरकार के दूत स्टाफन डि मिस्चुरा ने नौसैनिकों के मुद्दे पर कहा, 'इस परिस्थिति से निपटने के लिए रोम आने वाले कुछ घंटों में फैसला करेगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं