इटली (Italy) के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी (Mario Draghi ) ने गुरुवार को देश की गठबंधन सरकार को साथ में ना रख पाने के बाद इस्तीफा दे दिया. इसके बाद अब चुनाव का रास्ता साफ हो गया है, इसके बाद देश में दक्षिणपंथी पार्टी सत्ता में आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित 74 साल के गारियो ने राष्ट्रपति सर्जियो मातारैला को औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा सौंपा. उनका रोल अब इस देश को संकट से बाहर निकालने का होगा.
विश्लेषकों के मुताबिक मातारैला अब संसद भंग कर सकते हैं. द्राघी तब तक सरकार के अध्यक्ष बने रह सकते हैं.
इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने विश्वास मत में प्रमुख गठबंधन सहयोगियों के हिस्सा न लेने के बाद इस्तीफा दिया.
तीन पार्टियां- सिल्वियो बरलूस्कोनी फोरज़ा इटेलिया, मैतेओ साल्विनी एंटी इमिग्रेंट लीग और पॉपुलिस्ट फाइव स्टार मूवमेंट ने आज विश्वास मत में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि अब सरकार में भरोसा नहीं लौटाया जा सकता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं